7 से 23 फरवरी होगा सूरजकुंड में शिल्पकारों का महाकुंभ
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 27 जनवरी
हरियाणा सरकार में विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि 38 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला आगामी 7 से 23 फरवरी तक फरीदाबाद में और अधिक आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष यह मेला महाकुंभ की तर्ज पर शिल्प महाकुंभ के रूप में मनेगा, जिसमें विश्व भर के शिल्पकार अपनी रचनात्मक कार्य शैली का प्रदर्शन मेले में करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने सोमवार को सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल के सभागार में हरियाणा पर्यटन निगम व जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर भी साथ रहे। उन्होंने सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा कर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने मंत्री का स्वागत किया।
हरियाणा सरकार में पर्यटन मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बार यह मेला महाकुंभ की तर्ज पर शिल्प महाकुंभ के रूप में मनाया जाएगा। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सूरजकुंड मेले को डिजिटल रूप दिया गया है।
पहली बार स्टॉल की बुकिंग ऑनलाइन की गई है। पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए सूरजकुंड का यह शिल्प मेला डिजिटल प्लेटफार्म के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आमजन के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है।
मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंड मेला डॉट कॉम डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में उड़ीसा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक. बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलैंड राष्ट्र भागीदार हैं और नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे शुभारंभ
डॉ.अरविंद शर्मा ने बताया कि विश्व स्तरीय शिल्पकार मेले के शुभारम्भ के लिए भारत सरकार में पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आमंत्रित किया गया है, वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन समारोह में विशिष्ट तौर पर रहेंगे। समापन समारोह के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर को मुख्यातिथि के लिए आमंत्रण भेजा गया है। इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी सुनील कुमार, डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, डीसीपी जसलीन कौर मौजूद रहे।
‘दिल्ली में दिखेगी जलेबी की मिठास’
झज्जर (हप्र) : दिल्ली विस चुनाव के परिणाम को लेकर हरियाणा के सहकारिता एंव जेल मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा काफी आश्वस्त नजर आए। यहां उन्होंने झज्जर में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विस चुनाव में प्रदेश की जनता ने जलेबी का स्वाद चखा था उसी स्वाद की मिठास दिल्ली पहुंच चुकी है और वहां की जनता इसी जलेबी का स्वाद चखना चाहती है। डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता के कई इलाके ऐसे है जहां बहुतायत संख्या में हरियाणवी बसते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विस चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहराएगी। कारण कि दिल्ली की जनता को डबल इंजन की सरकार का काम समझ में आ गया है और वह पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा को दिल्ली विस की सत्ता सौंपना चाहती है। इस दौरान अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा।