होशियारपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, 4 की मौत, 30 झुलसे, मुआवजे का ऐलान
एलपीजी टैंकर धमाका, कई लोग झुलसे
पुलिस ने होशियारपुर-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। उपायुक्त आशिका जैन के अनुसार, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।झुलसे हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
होशियारपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति को मृत लाया गया था, जबकि 5-6 मरीजों की हालत गंभीर है। इसके अलावा, दुर्घटना में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। एक पीड़ित ने बताया कि आग अचानक उसके घर में घुस गई। इस दुर्घटना में उसके परिवार के छह सदस्य भी घायल हुए हैं। इलाके के निवासियों ने बताया कि सड़क किनारे स्थित सभी घर और दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। आग के कारण सड़क भी बंद कर दी गई । करीब 15 घंटे बाद यातायात खुलवा दिया गया।
जिला प्रशासन से नाराज लोगों ने होशियारपुर-जालंधर मार्ग को जाम कर दिया है। लोग अड्डा मंडियालां में बैठ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता, वे सड़क से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि घायलों की हालत भी काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यातायात खोल दिया गया।
इस घटना के उपरांत लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार, पूर्व मंत्री बीबी महिंदर कौर जोश, शामचुरासी हलके के पूर्व विधायक पवन आदिया और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जो मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ दुख साझा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के मुफ्त इलाज देगी।