Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोटा नमक : नशे के खिलाफ हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो का अनोखा अभियान जारी

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अनोखा जागरूकता अभियान ‘लोटा-नमक’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अभियान में लोटा और नमक को शुद्धि का प्रतीक मानते हुए नागरिकों को नशामुक्ति...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अनोखा जागरूकता अभियान ‘लोटा-नमक’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अभियान में लोटा और नमक को शुद्धि का प्रतीक मानते हुए नागरिकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई जा रही है। बुधवार को गुरुग्राम से नूंह पहुंचे ब्यूरो के जागरूकता एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने साइकिल यात्रा निकालकर गांव-गांव लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान युवाओं और ग्रामीणों से लोटे में नमक डालकर यह संकल्प लिया गया कि वे न तो नशा करेंगे और न ही नशे का व्यापार होने देंगे। डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित नशों से जुड़ी किसी भी गुप्त सूचना के लिए नागरिक निर्भीक होकर राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की हेल्पलाइन 1933 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह (भापुसे) के दिशा-निर्देशों और एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा (भापुसे) के नेतृत्व में यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। डीएसपी गजेंद्र सिंह की देखरेख में लगातार सर्वे और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 3 अक्तूबर 2025 तक राज्य में 2735 अभियोग दर्ज कर 4859 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, 3444 कार्यक्रमों से 18 लाख 26 हजार 779 लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई है। अब तक 574 से अधिक लोगों को नशे से मुक्त भी किया गया है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×