भगवान विश्वकर्मा थे सृष्टि के प्रथम शिल्पकार : रामकुमार गौतम
सफीदों के पिल्लूखेड़ा कस्बे की पांचाल धर्मशाला में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह में विधायक रामकुमार गौतम ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार एवं दिव्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने ब्रह्मांड की रचना में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों का अनुसरण करते हुए कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। विधायक ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसके तहत छोटे व्यवसाय, डेयरी, पशुपालन, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग और इलेक्ट्रीशियन जैसे कार्य प्रारंभ किए जा सकते हैं। इस अवसर पर नारायण दत्त शर्मा, रोहतास शर्मा, संदीप डांगी, बलवान सिंह, रामनारायण, भगवान दास समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति, पंचायत प्रतिनिधि, युवा और महिलाएँ उपस्थित रहीं।
‘गौतम कुटीर’ का किया शिलान्यास, एक लाख की घोषणा
विधायक रामकुमार गौतम ने धड़ौली गोशाला में ‘गौतम कुटीर’ भवन का शिलान्यास किया और गोशाला के लिए एक लाख रुपए की धन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उनके कार्यकाल में सरकार द्वारा लगभग 42 लाख रुपये की धन राशि गोशाला को दी जा चुकी है। इस मौके पर गुरुकुल क़ालवा के संचालक आचार्य राजेंद्र, यज्ञ मुनी, वेदपाल धड़ौली, भैया राम, संतराम के अलावा गोशाला प्रबंधक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।