मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणादायक : मूलचंद शर्मा

भगवान वाल्मीकि द्वारा स्थापित मानवता, समानता और सदाचार के आदर्श आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने न केवल रामायण जैसी अमर रचना के माध्यम से आदर्श जीवन का संदेश दिया बल्कि सत्य और समानता के...
नूंह में मंगलवार को कार्यक्रम का संबोधित करते बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा। निस
Advertisement
भगवान वाल्मीकि द्वारा स्थापित मानवता, समानता और सदाचार के आदर्श आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने न केवल रामायण जैसी अमर रचना के माध्यम से आदर्श जीवन का संदेश दिया बल्कि सत्य और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी समाज को दी। बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से नूंह के बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह को संबोधित किया और यह बात कही। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना से हर समाज, हर वर्ग और हर समुदाय की पहचान व संस्कृति को सम्मान मिला है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी महापुरुषों की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की 60 प्रतिशत युवा आबादी अगर भगवान वाल्मीकि के आदर्शों को आत्मसात कर ले, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान पूर्व मंत्री कंवर संजय सिंह ने कहा कि भगवान वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान, परिश्रम और संकल्प के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में नई दिशा दे सकता है। समारोह में राजकीय स्कूल उजीना की छात्राओं ने रामलीला की भव्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के गणमान्य नागरिकों, कर्मचारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसी अखिल पिलानी, एसडीएम अंकिता पुवार, नगर परिषद नूंह के अध्यक्ष संजय मनोचा, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य गीताका, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, एक्सईएन पंचायती राज योगेश शर्मा, नायब तहसीलदार रवि कुमार व जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments