‘मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है भगवान राम का जीवन’
विजयादशमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। गन्नौर शहर के बीएसटी ग्राउंड में आयोजित भव्य दशहरा महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। दशहरा महोत्सव का आयोजन गन्नौर वेलफेयर ट्रस्ट एवं लायंस क्लब गन्नौर गौरव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस भव्य आयोजन में विधायक देवेंद्र कादियान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक कादियान ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें सत्य, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा, भगवान श्रीराम के आदर्श आज के समाज के लिए अनुकरणीय हैं और हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर एक सभ्य और सशक्त समाज के निर्माण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। लायंस क्लब अध्यक्ष भावना जाग्या और गन्नौर वेलफेयर प्रधान चिरंजी लाल चांदना ने विधायक कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जज मानसी गौड़, हरीश वाधवा, अंकित मल्होत्रा, डॉ. मनोज कुमार, डिंपी मल्होत्रा मौजूद रहे।