भगवान महावीर का जीवन सभी के लिए प्रेरणा : कमलेश सैनी
नारनौल, 10 अप्रैल (हप्र)
श्री कृपा सेवा समिति के सौजन्य से स्थानीय शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित स्लम एरिया टैलेंट के छात्रों के साथ पुस्तक वितरण करके जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश सैनी ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश सैनी व विशिष्ठ अतिथि वासु देव यादव पूर्व वरिष्ठ भू -वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा व अध्यक्षता सुरेंद्र जैन पूर्व प्रवक्ता भाजपा ने की। कार्यक्रम आयोजक शिवकुमार मित्तल संस्थापक व प्रधान के सानिध्य में हुआ। मंच का संचालन स्लम एरिया टैलेंट की छात्रा रीना ने किया।
मुख्य अतिथि कमलेश सैनी ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। इस पावन दिन देशभर के जैन श्रद्धालु प्रार्थना और दान के माध्यम से भगवान महावीर को याद करते हैं। यह पर्व भगवान महावीर के तीन मुख्य सिद्धांतों- अहिंसा, सत्य और करुणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्लम एरिया टैलेंट संस्था बहुत बढ़िया कार्य कर रही है जो छात्रों को निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ अनेक गतिविधियों में शामिल करवाती है।
विशिष्ट अतिथि वासुदेव यादव पूर्व वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा ने कहा कि यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव की स्मृति में मनाया जाता है। सुरेंद्र जैन ने कहा कि भगवान महावीर जैन धर्म के 24 तीर्थकरों में से आखिरी तीर्थकर थे, जिन्होंने जैन धर्म के मूल सिद्धांतों की स्थापना की थी।
इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल, हिमांशु सैनी, हननी गुप्ता, अतर सिंह व मनीषा आदि
मौजूद थे।