अग्रोहा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
अग्रोहा धाम में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित थे। उन्होंने धर्म...
अग्रोहा धाम में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित थे। उन्होंने धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी के अनेक रूप थे।
भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु जी के आठवें अवतार थे। उन्हें एक पूर्ण अवतार माना जाता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पूर्णिमा के पावन पर्व पर 4 दिसंबर को प्रात: 10:30 बजे भव्य भजन समारोह, संस्कृतिक कार्यक्रम, छप्पन भोग, सवामणि व भंडारे का आयोजन रहेगा। त्रिलोक महाराज ने बताया कि मृत्यु से अभय चाहते हैं तो उसे भगवान से नाता जोड़ो तथा 28 प्रकार के नरकों के बारे में बताते हुए अजमल की कथा सुनाई। प्रहलाद चरित्र सुनते हुए समुद्र मंथन की लीला बताते हुए राजा सागर के 60 हजार पुत्रों की गंगा के अवतारण से मुक्ति राम जन्म की कथा एवं बधाई गाते हुए भगवान श्री कृष्ण जी जन्म को मनाते हुए बधाई का आनंद लेते हुए सभी भक्त सराबोर हो गए।

