प्रकृति रक्षक के रूप में भगवान बिरसा मुंडा का अहम योगदान : कृष्णलाल पंवार
कैबिनेट मंत्री ने वनवासी कल्याण आश्रम के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा
हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रकृति संरक्षण के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया और आधुनिक पर्यावरण चेतना का मार्ग प्रशस्त किया।
मंत्री सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई।
इसके बाद मंत्री पंवार ने फरीदाबाद में संचालित वनवासी कल्याण आश्रम के विकास के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में आश्रम के विद्यार्थियों ने वनवासी वीरों के संघर्ष और बलिदान पर आधारित प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।
कृष्णलाल पंवार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा समाज सुधारक, योद्धा और प्रकृति रक्षक थे, जिनका जीवन संघर्ष देशवासियों को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी समाज को ऐसे संतों, महापुरुषों और वीर योद्धाओं के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अत्याचारों के बावजूद समाज के हित में संघर्ष किया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने युवाओं से वीरों और संतों के जीवन से प्रेरणा लेने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं, इसलिए उसका संरक्षण अनिवार्य है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह, मेयर परवीन जोशी, एसडीएम मयंक भारद्वाज, संदीप जोशी, विजय लोहिया, सुरेंद्र शर्मा, डॉ. कुनाल और प्रवीन चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
