Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

loksabha election 2024: बुजुर्ग, दिव्यांग वोटर को वाहन सुविधा चाहिये तो डायल करें 1950

गुरुग्राम, 24 मई (हप्र) गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव और गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मतदान को लेकर शुक्रवार को मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया। निर्वाचन अधिकारी ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरुग्राम, 24 मई (हप्र)

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव और गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मतदान को लेकर शुक्रवार को मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग मतदाता को पोलिंग बूथ तक आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा चाहिए तो वह 1950 नंबर डायल कर इस सेवा का लाभ उठा सकता है। अभी तक करीब दो हजार नागरिक इसके लिए फोन कर चुके हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने महिलाओं के लिए चार पिंक बूथ, नौजवानों के लिए चार यूथ बूथ, दिव्यांगों के लिए चार पीडब्ल्यूडी बूथ और आम नागरिकों के लिए चार विशेष मॉडल बूथ स्थापित किए हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए 85 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 37 जोनल मजिस्ट्रेट व एचसीएस व आईएएस स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में 19 क्यूआरटी टीमें गठित की गई हैं।

Advertisement

मतदान प्रक्रिया पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे तथा वेब कैमरे पोलिंग बूथों पर लगाए गए हैं। वेबकास्ट कैमरों को देखने के लिए 45 कर्मियों की टीम सचिवालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगी।

हीट वेव को देखते हुए हर बूथ पर एक पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बूथ पर ओआरएस के पैकेट रखवाए गए हैं। जिले में 12 एंबुलेंस आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए तैनात रहेंगी।

लोकसभा चुनाव में करीब सात हजार कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं। पर्दानशीं महिला वोटरों की पहचान करने के लिए 520 मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी।

राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में मतदान कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जाने के दौरान डीसीपी विरेंद्र विज, डीसीपी मयंक गुप्ता, एसडीएम दर्शन यादव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
×