Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोहारू के एसडीएम की गाड़ी में लगी आग, बाल बाल बचे

लोहारू, 15 जून (निस)कलानौर गांव के पास रविवार को लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। खतरे को भांपकर एसडीएम और ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल गए थे। जानकारी के अनुसार लोहारू के एसडीएम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आग लगने से पुरी तरह जली हुई एसडीएम लोहारू की सरकारी गाड़ी। -हप्र
Advertisement
लोहारू, 15 जून (निस)कलानौर गांव के पास रविवार को लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। खतरे को भांपकर एसडीएम और ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल गए थे।

जानकारी के अनुसार लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल रविवार को अपनी सरकारी गाड़ी से रोहतक से भिवानी की ओर आ रहे थे। कलानौर गांव के पास खैरड़ी मोड़ पर दोपहर करीब डेढ़ बजे गाड़ी में उन्होंने तथा ड्राइवर ने गाड़ी में कुछ असाधारण महसूस किया। इस पर वे गाड़ी रोककर नीचे उतर गए। गाड़ी से नीचे उतरते ही अचानक गाड़ी के बोनट में आग लग गई। आसपास के लोगों ने कोशिश करके आग को काबू कर लिया। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी में आग लग गई।

Advertisement

Advertisement
×