लोहारू नपा उपप्रधान पद का चुनाव कल, भारत भ्रमण पर कुछ पार्षद
नगरपालिका के उप प्रधान पद का चुनाव बृहस्पतिवार को करवाया जाएगा। इस चुनाव को जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। पद जीतने के लिए दावेदार कुछ पार्षदों को अपने साथ भारत भ्रमण पर ले गए।
चुनाव प्रकिया के अनुसार नॉमिनेशन से लेकर निर्वाचन तक सभी कार्रवाई एक ही दिन में और मात्र दो घंटे में निपटा दी जाएगी। लोहारू नगरपालिका के उपप्रधान पद के इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक अपना नामांकन दाखिल सकते हैं। इसके बाद 12:30 बजे से एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों को एक बजे से 1:15 बजे तक नामांकन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। आवश्यक हुआ तो मतदान प्रक्रिया 1:15 बजे से 1:45 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। मामूली माने जा रहे उपप्रधान पद के इस चुनाव को भी दावेदार बहुत गंभीरता से ले रहें हैं। यही कारण है पिछले एक सप्ताह से कुछ पार्षदों को भारत भ्रमण पर ले जाया गया है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री जेपी दलाल की ही पसन्द लगभग तय मानी जा जा रही है। यहां दो प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं। दोनों ही जेपी दलाल के समर्थक माने
जाते हैं।