मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्थानीय लोग विशिष्ट अवसरों पर करें तालाब की सफाई : प्रभाकर वर्मा

हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सोनीपत में सोमवार को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से चर्चा करते हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर वर्मा। -हप्र
Advertisement

हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर वर्मा ने आहृवान किया कि स्थानीय लोग तालाबों की साफ-सफाई करें व पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा तालाब प्राधिकरण के पीडीएमएस पर दर्ज 19,871 तालाबों में से 11,022 प्रदूषित हैं तथा इनमें से 6,542 तालाबों को 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना में लिया गया है जिसमें से सोनीपत जिले के कुल 311 तालाब भी शामिल हैं। जिला के इन तालाबों में से 29 तालाबों का कार्य पूर्ण हो गया है और 5 पर कार्य प्रगति में है तथा बाकी के लिए योजना की जा रही है।

प्रमुख सलाहकार प्रभाकर वर्मा ने सोमवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विवि (डीसीआरयूएसटी), मुरथल पहुंचकर कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा तालाब प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं संकायों के साथ मिलकर गांवों में चलाये जा रहे तालाबों के प्रति जागरूकता अभियान को गति देने पर चर्चा की गयी।

Advertisement

इसके उपरांत हरियाणा तालाब प्राधिकरण द्वारा गांवों में तालाबों के रखरखाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोनीपत के गांव राजलू व कासंडी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्थानीय लोग तालाब की साफ सफाई एवं रखरखाव की जिम्मेदारी लें।

प्रमुख सलाहकार प्रभाकर वर्मा ने कहा कि विशिष्ट अवसरों पर तालाब की साफ-सफाई की जाये एवं पौधरोपण किया जाये जिससे गांव का वातावरण शुद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ मिलकर तालाब पर पौधरोपण भी किया।

Advertisement
Show comments