फर्जी डाक्यूमेंट से लिया 15 लाख का लोन, केस दर्ज
हथीन, 12 जून (निस) हथीन में भारतीय स्टेट बैंक से फर्जी डाक्यूमेंट के आधार पर 15 लाख रुपये का एक्स-प्रेस क्रेडिट ऋण ले लिया। ऋण लेने के बाद ईएमआई जमा नहीं करवाई तो बैंक को फर्जीवाड़े का पता चला। हथीन...
Advertisement
हथीन, 12 जून (निस)
हथीन में भारतीय स्टेट बैंक से फर्जी डाक्यूमेंट के आधार पर 15 लाख रुपये का एक्स-प्रेस क्रेडिट ऋण ले लिया। ऋण लेने के बाद ईएमआई जमा नहीं करवाई तो बैंक को फर्जीवाड़े का पता चला।
Advertisement
हथीन में एसडीजेएम गरिमा यादव के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। बैंक प्रबंधन प्रशांत क्वात्रा की तरफ से एडवोकेट संजीव रावत ने अदालत में अपील दायर की। अपील में कहा गया है कि चांदहट थाना अंतर्गत गांव अलावलपुर निवासी दिलशाद ने भारतीय स्टेट बैंक से 15 लाख का एक्स-प्रेस क्रेडिट ऋण लिया। लोन की अदायगी के लिए ईएमआई 29,757 रुपये तय की गई थी लेकिन एक भी किश्त नहीं चुकाई तो जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया।
Advertisement
×