ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Liver Transplant OPD पलवल में शुरू हुई लिवर ट्रांसप्लांट की विशेष ओपीडी सेवा

गुरु नानक हॉस्पिटल, पलवल में अब लिवर ट्रांसप्लांट की विशेष ओपीडी सेवा शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को समय पर विशेषज्ञ परामर्श और इलाज मिल सकेगा। यह सेवा टियर-2 और टियर-3 शहरों के मरीजों के लिए वरदान...
पलवल के गुरु नानक हॉस्पिटल में लिवर ओपीडी शुरू होने के मौके पर प्रेस वार्ता करते डॉ. पुनीत सिंगला और डॉ. तेजेन्द्र सिंह। –हप्र
Advertisement

गुरु नानक हॉस्पिटल, पलवल में अब लिवर ट्रांसप्लांट की विशेष ओपीडी सेवा शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को समय पर विशेषज्ञ परामर्श और इलाज मिल सकेगा। यह सेवा टियर-2 और टियर-3 शहरों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें पहले बड़ी सुविधाओं के लिए महानगरों की ओर रुख करना पड़ता था।

इस पहल के तहत मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने गुरु नानक हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की है। उद्घाटन अवसर पर लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी विभाग के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत सिंगला मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से लिवर प्रत्यारोपण अब अधिक सुरक्षित और सफल हो गया है। समय पर इलाज से मरीजों की जीवन गुणवत्ता भी बेहतर होती है।

Advertisement

गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह ओपीडी एक पूर्व-ट्रांसप्लांट लायजन सेंटर के रूप में कार्य करेगी। ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद रेफर किया जाएगा, जहां अनुभवी टीम और आधुनिक तकनीक उपलब्ध है।

Advertisement
Tags :
‘पलवलHEALTHliver transplantPalwalSpecialist Careलिवर ट्रांसप्लांटविशेषज्ञ चिकित्सास्वास्थ्य