मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीजीआई में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द

रोहतक, 15 जुलाई (हप्र) अंगदान के प्रति जागरूकता समय की मांग है। पीजीआई स्थित स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) ने अंगदान अभियान को गति देने के लिए विख्यात गायक व मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फौगाट को ब्रांड एंबेसडर...
Advertisement

रोहतक, 15 जुलाई (हप्र)

अंगदान के प्रति जागरूकता समय की मांग है। पीजीआई स्थित स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) ने अंगदान अभियान को गति देने के लिए विख्यात गायक व मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फौगाट को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि पीजीआईएमएस में अब तक 16 किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं और जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की शुरुआत की जाएगी। एक ब्रेन डेड व्यक्ति अपने अंगों से 8 लोगों की जान बचा सकता है। सोटो निदेशक डॉ. एस.के. सिंघल ने कहा कि कलाकार और मीडिया अंगदान जागरूकता में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कलाकारों को लोग सुनते हैं और उनके गानों से प्रेरित भी होते हैं ऐसे में कलाकार लोगों को जागरूक करने में मदद कर सकता है। इस अवसर पर डाॅ. सिंघल ने कहा कि जुलाई को अंगदान जागरूकता माह के तौर पर मनाया जाता है, ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में अंगदान के प्रति शहरों और गांवों में लोगों को जागरूक किया जाए। गजेंद्र फौगाट ने कहा कि वे इस विषय पर ऑडियो-वीडियो गीत व शॉर्ट फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। 3 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement