डीएलसी सुपवा में चमकी नन्हीं नृत्यांगना हरनूर
हरियाणा बेस्ट नृत्य कलाकार कार्यक्रम के ऑडिशन में 8 वर्षीय हरनूर ने ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा सभागार मंत्र मुग्ध हो गया। 60 प्रतिशत दिव्यांगता के बावजूद हरनूर की प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों को भाव विभोर कर दिया। यह...
हरियाणा बेस्ट नृत्य कलाकार कार्यक्रम के ऑडिशन में 8 वर्षीय हरनूर ने ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा सभागार मंत्र मुग्ध हो गया। 60 प्रतिशत दिव्यांगता के बावजूद हरनूर की प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों को भाव विभोर कर दिया। यह आयोजन कोहिनूर क्रिएटिव वर्ल्ड और डीएलसी सुपवा के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। संस्था की संचालक कोहिनूर स्वयं इसी विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं।
कक्षा पहली की छात्रा हरनूर अपने ननिहाल में नाना किरपाल सिंह और नानी सतेंद्र कौर के साथ रहती है, जो पीजीआई रोहतक में कार्यरत हैं। नाना-नानी के स्नेह और सहयोग से हरनूर नृत्य, पढ़ाई और कला—तीनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। आगामी मुख शल्य-चिकित्सा जैसी चुनौतियों के बावजूद उसका आत्मविश्वास उसे खास बनाता है। उसकी दृढ़ता से प्रभावित होकर आयोजकों ने उसे 29 नवंबर को डीएलसी सुपवा में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया है। कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि हरनूर साबित करती है कि सच्ची प्रतिभा सीमाओं से नहीं, बल्कि उन्हें पार करने के साहस से पहचानी जाती है। कार्यक्रम में 8 से 25 वर्ष आयु समूह के लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 55 ऑनलाइन प्रविष्टियां शामिल रहीं। दो दिवसीय ऑडिशन के बाद 16 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। ग्रैंड फिनाले का आयोजन डीएलसी सुपवा के मिनी ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

