'सुनो नहरों की पुकार' मिशन ने 25 साइकिलिस्टों को किया सम्मानित
मिशन के उप प्रधान व शिक्षक दीपक छारा ने बताया कि कार्यक्रम में 25 ऐसे साइकिल प्रेमी पहुंचे जो लंबी या कम दूरी की साइकिल चला कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल बचाने और नहरों, नदियों को साफ रखने का संदेश देते हैं। इन साइकिलिस्टों में 82 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इनमें 97,400 किलोमीटर साइकिल चला चुके साइकिलिस्ट मुकेश नैनकवाल से लेकर नवोदित साइकिलिस्ट 14 वर्षीय देवांग दलाल शामिल रहे। मिशन के महासचिव एवं साइकिलिस्ट मुकेश नैनकवाल ने बताया कि इस सम्मान समारोह का मकसद लोगों को साइकिल चलाने के प्रति प्रेरित करनेे व पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने और नहरों, नदियों को साफ रखने का संदेेश देना था।
इस अवसर पर डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, स्वीटी मलिक, डॉ. रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, ईश्वर सिंह दलाल, साहब सिंह धामड़, डॉ संतलाल बुधवार, कर्ण सिंह अहलावत, रणबीर मलिक, सतबीर छिकारा, डॉ शमशेर सिंह धनखड़, रविंद्र मलिक, राज प्रकाश धनखड़, अजमेर रुड़की, राजेश नरवाल, सुनीता मलिक, स्वीटी नांदल, वंदना वर्मा, सचिन नांदल, नरेंद्र सहारण, सतीश कुंडू, आदित्य ढुल, तरुण भारद्वाज, विशु चाहर, नितिन दलाल, देवांग दलाल, सुरेंद्र मलिक, विनय दहिया आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।