‘सुनो नहरों की पुकार’ सदस्यों ने जताया सीएम का आभार
‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन को नहरों के जल की स्वच्छता के लिए कार्य करने पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने पर मिशन सदस्यों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन रोहतक का आभार व्यक्त किया। मिशन के संस्थापक व...
Advertisement
‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन को नहरों के जल की स्वच्छता के लिए कार्य करने पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने पर मिशन सदस्यों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन रोहतक का आभार व्यक्त किया। मिशन के संस्थापक व मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर् सिंह ने बताया कि यह सम्मान मिशन को एनजीओ की श्रेणी में दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मान प्राप्त करने पर उनका धन्यवाद किया और कहा कि मिशन सदस्य अब और मेहनत करेंगे। आभार जताने मे प्रमुख तौर पर संयोजक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय सिंह हुड्डा, वरिष्ठ सदस्य डॉ. रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, ईश्वर सिंह दलाल, सहाब सिंह धामड, रणबीर सिंह मलिक, कर्ण सिंह अहलावत, निर्मल पन्नू, वैदपाल नैन, डॉ. संतलाल बुधवार मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement