Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ताबड़तोड़ फायरिंग कर शराब ठेकेदार की हत्या

जसमेर मलिक/हप्र जींद, 20 जून खरकरामजी गांव शुक्रवार देव शाम गोलियों से दहल गया। गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गांव के शराब ठेकेदार बिंद्र की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। ठेकेदार बिंद्र पर 35 राउंड फायर किए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 20 जून

Advertisement

खरकरामजी गांव शुक्रवार देव शाम गोलियों से दहल गया। गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गांव के शराब ठेकेदार बिंद्र की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। ठेकेदार बिंद्र पर 35 राउंड फायर किए गए। शराब ठेकेदार की हत्या के पीछे बदमाश गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को खरकरामजी गांव का शराब ठेकेदार बिंद्र गांव के बाहर खेतों के नजदीक बने शराब के अपने ठेके पर बैठा हुआ था। उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह बचते हुए शराब ठेकेदार बिंद्र नजदीक के एक घर में घुस गया। बदमाशों ने वहां भी उसका पीछा किया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बाद में गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। गोलीबारी से गांव के लोग इतनी बुरी तरह डर गए थे कि वारदात के बाद भी कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हो रहा था। गांव के लोगों ने इससे पहले कभी इतनी गोलियां चलने की आवाज नहीं सुनी थी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। खुद पुलिस के आला अधिकारी भी मौका-ए - वारदात के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे। हमलावरों की तलाश सदर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।

Advertisement
×