लायंस क्लब ने डाक्टर्स व सीए का किया सम्मान
बहादुरगढ़, 2 जुलाई (निस)
बहादुरगढ़ टाउन लायंस क्लब द्वारा ओमेक्स स्थित एक होटल में डॉक्टर्स व सी.ए. के सम्मान में कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान हेमंत सलूजा ने की। इस कार्यक्रम में बहादुरगढ़ के प्रतिष्ठित डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
क्लब प्रधान हेमंत सलूजा ने डॉक्टरों के सेवा भाव कार्य की सराहना करते हुए सम्मान किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। डॉक्टर के बिना समाज की और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बिना व्यवसाय की परिकल्पना करना बेहद ही मुश्किल है। क्लब के द्वारा 10 डॉक्टर्स और 5 सी.ए. को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों ने बहादुरगढ़ लायंस क्लब की इस पहल का स्वागत किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व जिला गवर्नर लायन दीपक टुटेजा मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर क्लब प्रधान हेमंत सलूजा के अलावा सूबे सिंह, हरिप्रकाश, सनी मलिक, स्वर्णजीत बत्तरा, गुलशन शर्मा, देवेन, संजीव, संजय गुप्ता, मुकेश बंसल उपस्थित रहे।