बिजली निगम के लाइनमैन ने अपने ऑफिसर के कमरे में फांसी लगातार सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर ज्यादा काम कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव कावरां के रहने वाले विक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका चाचा का लड़का अमित पिछले 15 साल से बिजली विभाग में लाइनमैन का काम रहा था। पिछले कुछ समय से उससे लगातार काम करवाया जा रहा था। जिसके चलते वह काफी परेशान चल रहा था।
सोमवार की रात को पुलिस ने उनको सूचना दी कि उनके भाई अमित ने गांव नचौली एरिया स्थित अपने ऑफिस के कमरे में फांसी लगा ली है। वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे को खोला, जहां पर अमित का शव फांसी से लटका हुआ था। जिसके बाद वह लोग उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए गए। मृतक अमित अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके परिवार में पत्नी और उसका बेटा शिवम, समर, बेटी आस्था है। इनके अलावा परिवार में मां और पिता है। मृतक के भाई विक्की ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी अमित से लगातार काम करवा रहे थे। जिसके चलते वह परेशान था।
इस मामले को लेकर बिजली विभाग की किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नही दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन के आगे कूदकर सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या
उधर, एक अन्य मामले में असावटी गांव में मंगलवार को पारिवारिक और बिरादरी के झगड़ों से मानसिक रुप से परेशान 45 वर्षीय नगर निगम में सफाई कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। घटना प्याला रेलवे फाटक के पास हुई, जहां डाउनलाइन ट्रैक पर सुरेंद्र का शव पड़ा मिला। ओल्ड रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी ने बताया किए घटना की दोपहर लगभग 1 बजे की है। ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक सुरेंद्र कुमार निवासी नगला जोगियान सीकरी का था। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र का अपने ही बिरादरी के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और रेलवे ट्रैक के पास जाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या था और किन लोगों से उसका झगड़ा चल रहा था। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र मजदूरी करता था । उसकी मौत से परिवार में मातम का माहौल है।