डीसी-एसपी के दरबार में बत्ती गुल, मोबाइल की रोशनी में हुई जनसुनवाई
बिजली के कटों से वैसे तो पूरा चरखी दादरी जिला परेशान है लेकिन सोमवार रात को जिला प्रशासन द्वारा गांव डुडीवाला नंदकरण में रात्रि ठहराव के दौरान डीसी मुनीष शर्मा और एसपी अर्श वर्मा ने मोबाइल के टॉर्च जलाकर लोगों...
चरखी दादरी के गांव डुडीवाला नंदकरण में रात्रि ठहराव के दौरान टॉर्च की रोशनी में समस्याएं सुनते डीसी व एसपी।-हप्र
Advertisement
बिजली के कटों से वैसे तो पूरा चरखी दादरी जिला परेशान है लेकिन सोमवार रात को जिला प्रशासन द्वारा गांव डुडीवाला नंदकरण में रात्रि ठहराव के दौरान डीसी मुनीष शर्मा और एसपी अर्श वर्मा ने मोबाइल के टॉर्च जलाकर लोगों की शिकायतें सुननीं पड़ी। रात्रि के खुला दरबार के दौरान कई बार बिजली की बत्ती गुल हो गई। दरबार के दौरान न सिर्फ अचानक बत्ती गुल हुई बल्कि जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल भी खुली। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर गांव डुडीवाला नंदकरण में सोमवार को रात्रि ठहराव कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान उपायुक्त मुनीष शर्मा और एसपी अर्श वर्मा ने संयुक्त रूप से खुला दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जन समस्याएं सुनने के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई जिसके कारण अधिकारियों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जन समस्याएं सुनाई पड़ी। वहां अधिकारी और कर्मचारी अंधेरे में ही गर्मी में बैठे रहे। लोग भी गर्मी से परेशान होने लगे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों और पुलिस कर्मचारियों ने मोबाइल की टॉर्च जलाई। टॉर्च की रोशनी में ही अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं।
Advertisement
Advertisement