‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लिबर्टी ने भेंट की थी पहली स्वदेशी जूती’
लिबर्टी के एक्सक्सूसिव शोरूम का उद्घाटन
लिबर्टी ने ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली स्वदेशी जूती भेंट की थी। यह बात लिबर्टी ग्रुप के निदेशक रुचिर बंसल ने शनिवार को अपना बाजार स्थित लिबर्टी एक्सक्सूसिव शोरूम के शुभारंभ अवसर पर कही। रुचिर बंसल ने कहा कि करनाल में पाल बूट हाउस नामक एक छोटी सी दुकान शुरू की गई थी। वहां की कड़ी मेहनत से ही आज लिबर्टी के रूप में भारत की अग्रणी शूज कंपनी स्वदेशी को बढ़ावा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के 78वें वर्ष में हमने मेरा जूता हिंदुस्तानी अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देशवासियों को स्वदेशी जूते पहनने के लिए प्रेरित करना है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि देश के प्रमुख महानगरों में ऐसे मेगा शोरूम स्थापित किए जाएंगे, जहां लिबर्टी के सभी ब्रांड और उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। उत्तराखंड और पंजाब के बाद अब गुरुग्राम में लिबर्टी का मेगा एक्सक्लूसिव शोरूम शुरू किया गया है। यह कंपनी का 451वां शोरूम है। निदेशक रुचिर बंसल ने कहा कि आज लिबर्टी की उत्पादन इकाइयां करनाल, घरौंडा, लिबर्टीपुरम, देहरादून, पावंटा साहिब और रूड़की में स्थित हैं।यहां अत्याधुनिक तकनीक से प्रतिदिन 50 हजार से अधिक जोड़ी जूते तैयार किए जाते हैं। आज भारत में लिबर्टी के 450 से अधिक एक्सक्लूसिव शोरूम, 225 वितरक और 10 हजार से अधिक मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स का मजबूत नेटवर्क है। इस अवसर पर परीचित बंसल ने कहा कि आज अकेला लिबर्टी ऐसा भारतीय ब्रांड हैं जो महिलाओं को ये सभी सुविधाएं एक साथ प्रदान करता है। रिटेल हेड रामनाथ वर्मा ने कहा कि लिबर्टी देश के विभिन्न शहरों में और भी कई प्रीमियम मेगा शोरूम्स खोलने जा रही है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में देशभर में 25 मेगा शोरूम स्थापित करने का है। उन्होंने नए ब्रांड को लेकर कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2025 में दो अनोखी तकनीक वाइब्रेशन शूज और वार्मर शूज-लॉन्च की थीं, जिन्हें उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।