नांगल चौधरी के पहाड़ी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, लोगों में भय
नारनौल, 14 जुलाई (हप्र)
नांगल चौधरी क्षेत्र में रात को एक तेंदुआ दिखाई दिया। यह तेंदुआ वहां पर पहाड़ी क्षेत्र में जंगलों में दिखाई दिया। वहीं तेंदुआ दिखाई देने से आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया है। जबकि वाइल्ड लाइफ विभाग को अभी इसकी जानकारी नहीं है।
नांगल चौधरी के राजस्थान के साथ लगते गंगुताना व गोलवा गांव के रास्ते पर सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गोलवा को रात के समय करीब दस बजे तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ दिखाई देने पर उसने इसकी छोटी सी वीडियो भी बना ली। जिसके बाद उसने गांव व अन्य सोशल मीडिया के ग्रुपों पर इस वीडियो को डालकर लोगों को तेंदुआ के बारे में सचेत किया। तेंदुए की झलक सडक़ किनारे से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने भी देखी, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई है। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और तेंदुए को सुरक्षित पकडक़र जंगल में छोड़ा जाए, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।