ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मारुति कंपनी के कैंपस में दिखा तेंदुआ, वन्य विभाग हुआ अलर्ट

तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटी टीम, सीसीटीवी में दिखा
तेंदुआ। फाइल फोटो
Advertisement
रोहतक, 2 मई (निस)

गांव बलियाणा स्थित मारुति कंपनी के कैंपस में एक तेंदुआ नजर आया है। सीसीटीवी में तेंदुआ घूमता हुआ दिख रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस व वन्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिसर का दौरा किया। वन्य विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए जुटी है, लेकिन अभी तक उसके बारे में पता नहीं चल पाया है। मारुति प्लांट करीब सात सौ एकड़ में फैला है और इसके लिए वन्य विभाग की टीमें अलग-अलग स्थान पर तलाश में जुटी हैं। गांव बलियाणा स्थित मारुति कंपनी में बीती देर रात एक तेंदुआ दिखाई दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। जब सीसीटीवी खंगाले तो तेंदुआ आठ फीट की दीवार के साथ घूमता नजर आया। प्रबंधन द्वारा सूचना मिलने पर वन्य विभाग की टीम भी शुक्रवार दोपहर प्लांट पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में जुट गई। इसी बीच आईएमटी थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और इस बारे में पता किया।

Advertisement

 

Advertisement