वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेंदुआ अरावली की पहाड़ियों से निकलकर सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। मृतक तेंदुआ की उम्र तीन वर्ष के लगभग है तथा उसके शव का पोस्टमार्टम गुरुग्राम में करवाने के लिए भेज दिया गया है। अनखीर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गुजर रहे स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेंदुए का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही वन्य विभाग की टीम वहां पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुग्राम भेज दिया। थाना सूरजकुण्ड पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरावली क्षेत्र से तेंदुए और अन्य जंगली जानवर अकसर सड़क पर आ जाते हैं।