ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तेंदुए ने पशु पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

गांव गोलवा में बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक तेंदुआ ने बीती रात्रि को खेत में रह रहे किसान सुबेसिंह जागीरदार के पशु पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा व इसकी...
Advertisement

गांव गोलवा में बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक तेंदुआ ने बीती रात्रि को खेत में रह रहे किसान सुबेसिंह जागीरदार के पशु पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा व इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ टीम को दी गई। घटना को लेकर ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। बुधवार को वन विभाग के रेंज ऑफिसर रजनीश यादव व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वही इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ की टीम को दी गई। इस संबंध मे गांव गोलवा निवासी जागीरदार सुबेसिंह व राजाराम गोलवा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले ये तेंदुआ इस क्षेत्र मे घूमता हुआ देखा गया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, परंतु विभाग की लापरवाही के कारण आज ये घटना हुई। जिससे आम जनता में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस संबंध में वन विभाग के रेंज ऑफिसर रजनीश यादव से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी हमें मिली थी। जहां हमारी टीम मौके पर पहुंचने के साथ वाइल्डलाइफ टीम को भी सूचना दी गई है। इस संबंध में वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर चरण सिंह का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुआ होने के साक्ष्य जुटाए जाएंगे। यदि यहा तेंदुआ होने की निशानदेही उनकी टीम को मिलती है तो उसे काबू किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement