विधायिका लोकतंत्र की आत्मा : हरविंद्र कल्याण
गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र) विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश के पहले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन को एक यादगार आयोजन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विधायिका सिर्फ कानून बनाने का माध्यम नहीं,...
Advertisement
गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश के पहले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन को एक यादगार आयोजन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विधायिका सिर्फ कानून बनाने का माध्यम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि सम्मेलन केवल तकनीकी या व्यवस्थागत आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर है। 3 और 4 जुलाई को होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
Advertisement
×