विधायकों ने बोस्टन में आयोजित एनसीएसएल लेजिस्लेटिव सम्मेलन में लिया हिस्सा
अमेरिका के बोस्टन में आयोजित हुए प्रतिष्ठित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स सम्मेलन में नूंह विधायक आफताब अहमद ने शिरकत की है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उनके लिए एक परिवर्तनकारी वैश्विक अनुभव साबित हुई। नेशनल लेजिस्लेटर्स’ कॉन्फ्रेंस भारत द्वारा आयोजित इस यात्रा के अंतर्गत 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 130 से अधिक भारतीय विधायकों के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर विधायक आफताब अहमद ने कई महत्वपूर्ण वैश्विक सत्रों में भाग लिया।
सम्मेलन में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, राज्य बजट नियोजन, मतदाता विश्वास, साइबर सुरक्षा, आवास और परिवहन नवाचार, स्वास्थ्य नीति और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व विकास जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित संवाद सत्रों में हिस्सा लिया।
विधायक ने बताया कि हार्वर्ड और एमआईटी बोस्टन जैसे आधुनिक और प्रख्यात विश्वविद्यालयों का दौरा करने का अवसर मिला। मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस का दौरा और अमेरिकी विधायकों से संवाद के माध्यम से अमेरिका की विधायी व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन की गहरी समझ मिली। ऐतिहासिक चार्ल्सटाउन नेवी यार्ड और यूएसएस कॉन्स्टिट्यूशन की यात्रा ने अमेरिकी लोकतांत्रिक और समुद्री विरासत के प्रति सम्मान और जिज्ञासा को और बढ़ाया। बोस्टन में भारतीय मूल के शैक्षणिक नेताओं और उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान शिक्षा, तकनीक और सामाजिक-आर्थिक विकास में सहयोग की संभावनाएं तलाशी गईं। इस सम्मेलन में हरियाणा के अन्य विधायक अशोक अरोड़ा, अकरम खान, बीबी बतरा, इंदु राज नरवाल, हरिंदर सिंह, आदित्य देवीलाल, बलराम दांगी, आदित्य सुरजेवाला, निखिल मदान, अनिल यादव भी मौजूद रहे।