कानूनी साक्षरता विद्यार्थी जीवन में एक अनूठा उपहार : नम्रता सचदेवा
रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय लीगल सर्विसेज डे के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या डा. नम्रता सचदेवा ने की। जिसमें लीगल लिटरेसी सेल, स्कूल इकाई की इंचार्ज मंजू लता (प्रवक्ता, राजनीतिक विज्ञान)...
Advertisement
रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय लीगल सर्विसेज डे के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या डा. नम्रता सचदेवा ने की। जिसमें लीगल लिटरेसी सेल, स्कूल इकाई की इंचार्ज मंजू लता (प्रवक्ता, राजनीतिक विज्ञान) ने कार्यक्रम का संचालन किया और सहयोगी बबीता (प्रवक्ता, इतिहास) ने सक्रिय भागीदारी की।इस अवसर पर कार्यशालाएं, क्विज, नाटक एवं समूह चर्चा जैसी विविध एवं इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनके माध्यम से मौलिक अधिकार, कानूनी सहायता, बाल संरक्षण, पॉक्सो अधिनियम, नागरिक जिम्मेदारियों एवं सामाजिक न्याय के महत्व को सरल व समझने योग्य रूप में प्रस्तुत किया गया।
डा. नम्रता सचदेवा ने कहा कि समाज में कानूनी जागरूकता का प्रसार तभी संभव है जब हम स्कूल स्तर से ही बच्चों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों से परिचित कराएं। इस प्रयास को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं सभी उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
Advertisement
Advertisement
