ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वैश्य महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा नियमों पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, 21 मई (हप्र) वैश्य महाविद्यालय, रोहतक के रोड सेफ्टी क्लब, एनएसएस और वाईआरसी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा नियमों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. संजय ने विद्यार्थियों को...
dainik logo
Advertisement

रोहतक, 21 मई (हप्र)

वैश्य महाविद्यालय, रोहतक के रोड सेफ्टी क्लब, एनएसएस और वाईआरसी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा नियमों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. संजय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। इस अवसर पर परिवहन विभाग हरियाणा सरकार की ओर से आईडीटीआर के इंस्ट्रक्टर प्रवीण व उनके सहयोगी कुलदीप ने सड़क सुरक्षा नियमों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement