महिलाओं के लिए वित्तीय सशक्तीकरण पर व्याख्यान
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के महिला प्रकोष्ठ द्वारा एनएसई एकेडमी लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से विश्वविद्यालय की छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षिकाओं के लिए महिलाओं की वित्तीय सशक्तिकरण पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना और उन्हें सूचित तथा आत्मविश्वासी वित्तीय निर्णय लेने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था। मुख्य वक्ता एनएसई एकेडमी लिमिटेड, मुंबई के प्रमाणिक प्रशिक्षक जगदीप पंघाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो. दीपा मंगला ने की। मुख्य वक्ता जगदीप पंघाल ने जीवन के विभिन्न वित्तीय लक्ष्यों, जैसे बच्चों की शिक्षा, घर का निर्माण, विवाह, चिकित्सकीय आपात स्थिति, वाहन क्रय और सेवानिवृत्ति योजना पर विस्तार से चर्चा की।