राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह के जीवन से सीखें देशभक्ति : सुधीर सिंगला : The Dainik Tribune

राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह के जीवन से सीखें देशभक्ति : सुधीर सिंगला

राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह के जीवन से सीखें देशभक्ति : सुधीर सिंगला

गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को विधायक सुधीर सिंगला शहीदों को नमन करते हुए। -निस

गुरुग्राम, 23 मार्च (निस)

गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने बृहस्पतिवार को शहीदी दिवस के अवसर पर अशोक विहार फेज-3 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। विधायक सिंगला ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह के जीवन से देशभक्ति सीखे। देश के लिए अगर हमारे मन में कुछ करने का जज्बा है तो बहुत से क्षेत्र हैं, उनमें काम करके हम देश को कुछ दे सकते हैं। विधायक ने कहा कि अपनी शहादत देकर हमारे लिए अमन-चैन का देश बनाकर गए शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन देशभक्तों का हमारे ऊपर यह ऐसा कर्ज है, जिसे हमारी पीढ़ियां भी नहीं उतार पाएंगी। युवावस्था में ही देश के लिए फांसी पर लटक जाना और किसी तरह से दुख न मनाना, यह काम जिसने किया आज देश उनको नमन कर रहा है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में हम अपने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के किस्से जरूर सुनाएं, पढ़ाएं। शिक्षा वही नहीं जो रोजगार के लायक बनाती है, बल्कि शिक्षा वह सही है कि जो बच्चों में संस्कार भी पैदा करती है। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र सांगवान, मुकेश शर्मा, आशीष गोयल, सुरेश तंवर, सतीश गौतम, सुमेर सिंह बाढसा, ओमप्रकाश कादयान, समीर मलिक, सुरेन्द्र शौकीन, सुनील गोयल, जयपाल मलिक, बलवान सिंह डांगी, राणा, हवा सिंह, सत्यवीर लांबा, जगदीश चंद, वीरेन्द्र यादव, धर्मपाल, गोपी पंडित, राजेन्द्र सिंह, ताराचंद यादव, संजय खोखर, बलविंदर कुमार, जेडी दहिया, भाल सिंह, उमेद दहिया, महेंद्र, सुरेश तोमर, देशवाल, विकास हुड्डा, रविन्द्र शर्मा, वरुण कौशिक, प्रेम अत्री, रवि तोमर, रमेश जाखड़, रामकुमार शरन व अन्य मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

देपसांग, दौलत बेग ओल्डी के लिए 180 दिन में बनेगा कंक्रीट रोड

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

रोडवेज बसों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों का टोटा