ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जन कार्यों में ढिलाई या देरी स्वीकार नहीं होगी : इंद्रजीत

गुरुग्राम, 6 जून (हप्र) केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान गुरुग्राम की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री...
गुरुग्राम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान गुरुग्राम की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से जुड़े विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।

Advertisement

बैठक में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, जीएमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन, एचएमआरटीसी से चीफ आर्किटेक्ट नम्रता कलसी सहित जीएमडीए, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड, नगर निगम गुरुग्राम तथा डीएचबीवीएन के अधिकारी शामिल रहे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों की बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट लेने के उपरांत कहा कि गुरुग्राम के पुराने हिस्सों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना एक दीर्घकालिक आवश्यकता रही है, जिससे लाखों नागरिकों को दैनिक यातायात में राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना के लिए सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। बैठक में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के निदेशक एस.आर सांगवान ने बताया कि 15 मई को बिड ओपन की गई है। जिसमें 8 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका अभी तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने मेट्रो निर्माण की धीमी प्रगति से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब से वे प्रत्येक चार माह के अंतराल पर इसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में गांव वजीराबाद में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को खेलों में प्रशिक्षण और भागीदारी के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण में निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए।

Advertisement