Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों में ढीलाई, देरी बर्दाश्त नहीं : राव इंद्रजीत िसंह

गुरुग्राम मेट्रो, सड़क एवं खेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जीएमडीए कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान गुरुग्राम की महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढीलाई या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के पुराने हिस्सों को मेट्रो से जोड़ना दीर्घकालिक आवश्यकता रही है। इस परियोजना के लिए सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। इसमें पारदर्शिता और गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के निदेशक एसआर सांगवान ने बताया कि 15 मई को बिड ओपन की गई है। जिसमें 8 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनका अभी तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने मेट्रो निर्माण की धीमी प्रगति से नाराजगी जाहिर की। इसके पश्चात, बैठक में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक प्रस्तावित सड़क निर्माण परियोजना की स्थिति पर चर्चा हुई। यह मार्ग गुरुग्राम के प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों को जोड़ता है, जिस पर प्रतिदिन अत्यधिक ट्रैफिक रहता है। बैठक में जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ ने बताया कि मौजूद परियोजना के मार्ग पर यूटिलिटी शिफ्टिंग के तहत डीएचबीवीएन के 32 फीडर को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना है। इसके साथ 5 अन्य प्रमुख बिंदुओं पर भी मौजूदा ढांचे को शिफ्ट करने को लेकर भूस्वामियों के साथ सहमति हो गयी है।

Advertisement

बैठक में गांव वजीराबाद में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।

Advertisement
×