वकीलों ने काम ठप रख जताया विरोध
अंबाला में वकीलों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने के विरोध में जिला व एसोसिएशन भिवानी बार के प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज ने बुधवार को कामकाज ठप रख विरोध जताया। इस दौरान बार प्रधान संदीप तंवर...
Advertisement
अंबाला में वकीलों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने के विरोध में जिला व एसोसिएशन भिवानी बार के प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज ने बुधवार को कामकाज ठप रख विरोध जताया। इस दौरान बार प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि वकीलों के ऊपर दर्ज झूठी एफआईआर कर सहन नहीं किया जाएगा और सरकार द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने पर दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और वकीलों पर दर्ज एफ.आई.आर. किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शमशेर दहिया, संजीव तंवर, जोगेंद्र तंवर पूर्व प्रधान, संजय सोनी, सुरेंद्र हंस, संदीप कौशिक, अजय सर्राफ, मुकेश खरकिया, विजय चौहान, देवेंद्र तंवर, अजय हालुवासिया, राकेश वत्स, युधिष्ठिर वत्स आदि मौजूद थे।फोटो कैप्शन- भिवानी के जिला सचिवालय में काम ठप कर विरोध जताते अधिवक्ता। -हप्र
फोटो संख्या- 3 सितंबर 5 पीजेपीजी।
Advertisement
Advertisement