नारनौल में वकीलों ने रखा वर्क सस्पेंड, सौंपा ज्ञाापन
बार एसोसिएशन नारनौल से सम्बंधित एक वरिष्ठ वकील के साथ अप्रैल माह में हुई लूटपाट व मारपीट की घटना के तीन माह बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में आज वकीलों ने वर्क सस्पेंड रखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन व एसपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीसी के नाम एक ज्ञापन डीआरओ को दिया। जिला बार एसोसिएशन नारनौल के प्रधान संतोख सिंह एडवोकेट ने बताया कि गांव धरसूं के पास 24 अप्रैल को वकील गांव महरमपुर निवासी शादीराम के साथ बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। वहीं वकील के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश वहां से फरार हो गए थे। इसी मामले में पुलिस द्वारा सही कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसके विरोध में आज जिला की नारनौल, कनीना व महेंद्रगढ़ बार ने वर्क सस्पेंड रखा। प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि वे कई बार एसपी से इसको लेकर मिले हैं। वहीं थाने में भी वकील चक्कर लगा चुके हैं, मगर इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके कारण वकीलों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि एक वकील होने के बावजूद भी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की जा रही तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा। उन्होंने बताया कि शादीराम न केवल वकील हैं, बल्कि वे रिटायर्ड फौजी भी हैं। ऐसे में रिटायर्ड फौजी के साथ इस प्रकार की घटना होना निदंनीय है। इसकी वकील समाज आलोचना करता है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से बार-बार पुलिस से मिलने के बाद भी कोई गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई है। वकीलों ने लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन भी किया। जहां पर वकीलों ने नारेबाजी भी की और कई देर तक प्रदर्शन भी किया। बाद मे उन्होंने डीसी के नाम ज्ञापन डीआरओ को सौंपा।