मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारनौल में वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, वर्क सस्पेंड रखा

नारनौल में सोमवार को महावीर चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता।- हप्र
नारनौल, 22 सितंबर (हप्र)
Advertisement

पुलिस प्रशासन के खिलाफ चल रहे वकीलों के आंदोलन ने रविवार को नया मोड़ ले लिया। नारनौल के वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन कार्यालय से पुलिस प्रशासन की शव यात्रा निकाली और महावीर चौक पर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वकील मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

पुलिस प्रशासन की यह शवयात्रा जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय से शुरू हुई। जिसके बाद यात्रा महेंद्रगढ़ रोड होते हुए महावीर चौक तक पहुंची। महावीर चौक पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने पुतले का अंतिम संस्कार किया।

Advertisement

छह माह में वकीलों के साथ तीन घटनाएं:

बार एसोसिएशन प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि पिछले छह माह में वकीलों के साथ तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी में भी ठोस कार्रवाई नहीं की। सीनियर वकील व पूर्व सैनिक शादीराम से लूटपाट की घटना (24 अप्रैल) को हुई, जिसमें बाइक सवारों ने उनकी स्कूटी रोककर लूटपाट और मारपीट की थी। वकील कई बार एसपी से मुलाकात कर चुके, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं। एसडीएम कोर्ट में मारपीट की घटना (9 सितंबर) को हुई। वकील दिनेश यादव के साथ कोर्ट में मारपीट की गई। शिकायत देने के बावजूद महावीर चौक पुलिस चौकी ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया।

नारनौल कोर्ट मोड़ पर पीएनबी बैंक के सामने प्रवीण खंडेलवाल का एक्सीडेंट हुआ, लेकिन इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई नहीं हुई।

संतोख सिंह ने कहा कि इन घटनाओं के बाद वकीलों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ गया है। वकीलों ने 15 सितंबर से आंदोलन शुरू कर दिया था और शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर संतोख यादव, ओमप्रकाश यादव, मंजीत, कृष्ण कुमार, आलोक, धर्मेश जोशी, गजेंद्र, कुलदीप भारद्वाज, पवन कुमार, गोविंद शर्मा उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments