रेवाड़ी में वकीलों ने किया लोक अदालत का बहिष्कार
रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने शनिवार को लोक अदालत का बहिष्कार करते हुए धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां न्याय की उम्मीद नहीं है, वहां कैसे खड़े रहें। केसों में सही ढंग से सुनवाई नहीं होती है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र ने कहा कि बार के सदस्य लोक अदालत में अपने क्लाइंट की पैरवी करने जाते हैं। लेकिन केसों की सुनवाई सही ढंग से नहीं हो रही है। ये लोक अदालतें जनता की भलाई व न्याय देने के लिए होती है। लेकिन यहां सही ढंग से न्याय नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत लोगों के हित में नहीं, सरकार के हित में कार्य कर रही है। इसका उदाहरण देते हुए कहा कि किसी वाहन का 10 हजार रुपये का चालान होने पर अदालत में 50 या 30 प्रतिशत भुगतान करवाकर केस को निपटा लिया जाता था। लेकिन अब लोक अदालत चालान की पूरी राशि जमा करवाती है। उन्होंने कहा कि दो पक्षों में यदि समझौता हो जाता है तो निपटारे के लिए इसे लोक अदालत में रख दिया जाता है। लेकिन यहां संबंधित सिविल कोर्ट का जज के नहीं आने पर इस केस को पुन: लोक अदालत से सिविल कोर्ट में भेज दिया जाता है। जिससे लोगों का समय बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे मुद्दों को लेकर लोक अदालत का बहिष्कार कर रहे हैं। आगे कोई भी वकील लोक अदालत में शामिल नहीं होगा।
रोहतक में 3 करोड़ का सेटेलमेंट
रोहतक (हप्र) : राष्ट्रीय लोक अदालत में 46187 मामलों की सुनवाई की गई। लोक अदालत में 35992 मुकदमों का मौके पर निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से बैंक से संबंधित केस लड़ाई झगड़ा बिजली बैंक में के सिविल मुकदमे व चालान से संबंधित मुकदमा को रखा गया था। इन सभी मामलों में कुल 3 करोड़ रुपये का का सेटलमेंट अमाउंट कोर्ट में मुक्त गया। लोक अदालत में पुलिस चालान से संबंधित 25764, चेक बाउंस से संबंधित 1518, शादी-विवाह से संबंधित 111, मोटर एक्सीडेंट से संबंधित 36, बिजली से संबंधित 976, बैंक रिकवरी से संबंधित 362 तथा राजस्व से संबंधित 6718 मामलों का निपटान किया गया।
रोहतक में 3 करोड़ का सेटेलमेंट
रोहतक (हप्र) : राष्ट्रीय लोक अदालत में 46187 मामलों की सुनवाई की गई। लोक अदालत में 35992 मुकदमों का मौके पर निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से बैंक से संबंधित केस लड़ाई झगड़ा बिजली बैंक में के सिविल मुकदमे व चालान से संबंधित मुकदमा को रखा गया था। इन सभी मामलों में कुल 3 करोड़ रुपये का का सेटलमेंट अमाउंट कोर्ट में मुक्त गया। लोक अदालत में पुलिस चालान से संबंधित 25764, चेक बाउंस से संबंधित 1518, शादी-विवाह से संबंधित 111, मोटर एक्सीडेंट से संबंधित 36, बिजली से संबंधित 976, बैंक रिकवरी से संबंधित 362 तथा राजस्व से संबंधित 6718 मामलों का निपटान किया गया।
हिसार में 27 हजार 597 मामलों का निपटारा
हिसार (हप्र) : जिला मुख्यालय सहित हांसी न्यायिक परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 27 हजार 597 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया, जिसमें 4 करोड़ 84 लाख 61 हजार 376 रुपये राशि का निपटान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लोक अदालतें न केवल लंबित मामलों के समाधान का प्रभावी माध्यम हैं।