Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेवात में जासूसी और टेरर फंडिंग के आरोप में वकील काबू

आईएसआई के हवाला नेटवर्क का खुलासा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली स्थित अदालत में शोएब को पेशी के लिए ले जाते अधिकारी। -ट्रिन्यू
Advertisement

हरियाणा के नूंह जिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हवाला नेटवर्क का खुलासा हुआ है। तावड़ू सदर थाने में खरखड़ी गांव के रिजवान नाम के एक युवा वकील के खिलाफ आतंकी फंडिंग, जासूसी, नार्को तस्करी और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन गिरफ्तारी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई। उसके एक साथी वकील को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, तावड़ू सदर थाना में सिक्योरिटी विंग में तैनात सिपाही को सूचना मिली थी कि रिजवान पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलर से हवाला के जरिये भारी रकम प्राप्त करता है और यह पैसा आतंकी गतिविधियों, जासूसी तथा ड्रग्स तस्करी के लिए आगे वितरित किया जा रहा है। उसके बैंक खाते में कई बार असामान्य रूप से बड़ी रकम का लेन-देन हुआ। वह बार-बार पंजाब जाता रहा है, उसके मोबाइल फोन में संदिग्ध विदेशी नंबरों से लगातार संपर्क भी

Advertisement

मिला है।

Advertisement

उधर, रिजवान के परिवार ने आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं, सामान्य बातचीत होती है, लेकिन कोई गैरकानूनी काम नहीं।

आतंकी डॉ. उमर को पनाह देने का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद (राजेश शर्मा) : दिल्ली कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरीदाबाद के धौज गांव निवासी शोएब को आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर को साजो-सामान मुहैया कराने और पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। आरोप है कि आतंकी मुजम्मिल के पकड़े जाने के बाद उसने उमर को छिपने के लिए नूंह में अपनी रिश्तेदार अफसाना का मकान दिलाया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह डाॅ. उमर और मुजम्मिल के मुखबिर के रूप में काम कर रहा था। विस्फोटक एक स्थान से दूसरी जगह पहुंचाने में भी उसने मदद की थी। डॉ. मुजम्मिल ने अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी के अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर उसकी नौकरी लगवाई थी।

Advertisement
×