साइबर ठगी में ग्रेटर नोएडा से वकील गिरफ्तार
गुरुग्राम (हप्र) : व्हाट्सएप वीडियो कॉल में पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद साइबर ठगी मामले में पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली की अदालत में वकालत करता है। अदालत ने उसे चार दिन की रिमांड पर भेजा है। 23 मई को एक व्यक्ति ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर वाट्सएप कॉल की और उसे डिजिटल अरेस्ट करके ठगी कर ली गई। साइबर थाना पुलिस ने उसे ग्रेटर नोएडा से काबू कर लिया। उसकी पहचान आनंद कुमार शुक्ला (35) निवासी सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी खाताधारक आनंद कुमार शुक्ला पेशे से वकील है और दिल्ली में वकालत करता है। पीड़ित से ठगी राशि में से 18 लाख रुपये वकील आनंद के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। उसने अपना खाता अपने एक अन्य साथी को बेचा था, जिसके बदले उसे ट्रांसफर राशि का हिस्सा मिलना था। अदालत ने चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।