Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में कानून व्यवस्था चिंताजनक, सीएम की पुलिस पर पकड़ नहीं : दुष्यंत चौटाला

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, राहुल फाजिलपुरिया को सुरक्षा देने की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मिलते जजपा नेता दुष्यंत चौटाला व समर्थक।  -हप्र
Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास जब से गृह विभाग आया है, प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं और ऐसा लगता है कि पुलिस पर सीएम की पकड़ नहीं है। दुष्यंत ने कहा कि नायब सैनी के सीएम बनने से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था कुछ हद तक ठीक थी। जजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मशहूर कलाकार व जजपा नेता राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला और निरंतर मिल रही धमकियां को लेकर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से मिला और एक ज्ञापन भी सौंपा। पुलिस कमिश्नर से मिलने के उपरांत पत्रकारों से दुष्यंत ने कहा कि फाजिलपुरिया को धमकियां मिल रही हैं, इसलिए पुलिस जल्द स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से धमकी देने वालों को पकड़े और उन पर सख्त कार्रवाई करे। दुष्यंत ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर राहुल फाजिलपुरिया को तुरंत दोबारा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल को पिछले माह 2 सिक्योरिटी गार्ड मिले थे और जिन्हें वापस ले लिया गया था। इसके बाद इस विषय को लेकर उनकी गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर से बातचीत भी हुई थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि सुरक्षा मुहैया करवा दी जाएगी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई। पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि इस दौरान राहुल फाजिलपुरिया पर बदमाशों ने फायरिंग करके जानलेवा हमला किया, यानी बदमाश निरंतर राहुल पर नजर रख रहे थे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि व्यापार सेल के प्रधान रविंद्र सैनी की भी हांसी में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविंद्र सैनी को लगातार धमकियां मिल रही थीं और मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बाद भी आरोपी को जमानत दे गई। उन्होंने कहा कि सीएम से भी मिलकर पीड़ित परिवार ने न्याय गुहार लगाई थी, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मौके पर राहुल फाजिलपुरिया, केसी बांगड़ समेत अनेक जजपा नेताओं ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष पूरा मामला रखा और फाजिलपुरिया की तुरंत सुरक्षा बहाली व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
×