बहादुरगढ़, 13 जुलाई (निस)
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया से बहादुरगढ़ युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव, बहादुरगढ़ हलका प्रधान धर्मेंद्र राणा, कमल अरोड़ा, वरुण राठी, राम अवतार गहलावत, अंकुश दुहान, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।
निशित कटारिया ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में शासन की जगह अब जंगलराज कायम हो चुका है, जहां आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। कटारिया ने कहा कि यूथ कांग्रेस युवाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज को मजबूती से उठाती रहेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगी। इस दौरान निशित कटारिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से बदलाव की राह पर आगे बढ़ें।
प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा शासन में भय और भ्रष्टाचार खत्म करने के जो वादे किए गए थे, वे अब खोखले साबित हो रहे हैं। आज प्रदेश में चारों ओर लूट, हत्या, बलात्कार और नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जनता की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है और सरकारी तंत्र पूरी तरह विफल नजर आ रहा है।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हरियाणा का युवा अब जाग चुका है और आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को करारा जवाब देगा।