श्रीमद् नारद महापुराण कथा का शुभारंभ
श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में बल्लभगढ़ में शुक्रवार से एक विशाल श्रीमद् नारद महापुराण कथा का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला में कथा के पहले दिन कृष्ण स्वामी ने नारद महापुराण के विषय में बताया कि इस महापुराण में सभी देवताओं के साथ-साथ भक्तों की भक्ति का निचोड़ है। उन्होंने कहा की नारद महामुनि की हमेशा प्रत्येक काल में मान्यता रही है जिसको नकारा नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट प्रत्येक 2 साल में एक महापुराण का संगीतमय व्याख्यान करता है, इस बार श्रीमद् नारद महापुराण कथा का आयोजन शुक्रवार को श्री देवगुरु बृहस्पति देव मंदिर पूर्वी चावला कॉलोनी से निकल गई कलश यात्रा के साथ हुआ, इस कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने एक जैसे वस्त्र पहने एक जैसे कलश धारण किये। महिला भक्तों की उपस्थिति पूरे वातावरण को भक्ति में बना रही थी। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष भक्ति श्री देव गुरु बृहस्पति देव की पटका लेकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थे। इस कलश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया।