स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हांसी भाजपा मंडल एवं दुकानदारों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन क्रन्तिकारी शहीद भगत सिंह पार्क मे किया। कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना के पुत्र साहिल भयाना मुख्य रूप से मौजूद रहे। क्षेत्र के...
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हांसी भाजपा मंडल एवं दुकानदारों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन क्रन्तिकारी शहीद भगत सिंह पार्क मे किया। कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना के पुत्र साहिल भयाना मुख्य रूप से मौजूद रहे। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने मिलकर स्वच्छता बनाए का संदेश दिया। इस अवसर पर साहिल भयाना ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है। मण्डल अध्यक्ष तनुज खुराना ने सफाई कर्मचारियों और दुकानदारों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रमेश, मुकेश, पंकज कोचर, पुनीत, पार्षद बलवान गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश टुटेजा और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।