मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्व. चौधरी बंसीलाल के कार्यकाल में बनीं नहरों और माइनरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार : श्रुति चौधरी

मंत्री ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
तोशाम क्षेत्र में बुधवार को ग्रामीणों को संबोधित करतीं सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 मई (हप्र)

प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल ने अपनी विकासपरक सोच से पूरे हिंदुस्तान में हरियाणा का नाम रोशन किया। उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में बनी सभी माइनर और नहरों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई के लिए और गांवों में आमजन को पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की राशि मंजूर की गई है। जल्द ही जिला की नहरों में पानी आ जाएगा, इसके बाद पानी की किल्लत नहीं रहेगी। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी बुधवार को तोशाम विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अपना संदेश दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, करोड़ों रुपए की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता है।

Advertisement

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि गांव बागनवाला में 60 लाख रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त टैंक का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार से 11 करोड रुपए की लागत से भुरटाना-निंगाना लिंक नहर का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की पानी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि गांव डाडम में करोड़ों रुपए की एक पेयजल योजना मंजूर की गई है, जिससे आसपास के करीब एक दर्जन गांवों की पेयजल समस्या दूर होगी। उन्होंने बताया कि बागनवाला माइनर का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर करीब 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। छपार माइनर के जीर्णोद्धार के लिए 12 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार से छपार रांगड़ान में जोहड़ तक पाइप लाइन डलवाई जाएगी।

तोशाम कस्बे में आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारे जवाब और सेना के शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 15 मई को कस्बा तोशाम में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने बुधवार को गांव बागनवाला, डाडम, सरल, छपार रांगड़ान, छपार बास, छपार जोगियान, ढ़ाणी सरल, खरकड़ी माखवान, लक्षमणपुरा व झांवरी में जनसमस्याएं सुनीं। इसके अलावा छपार रांगड़ान में गांव की फिरनी का भी उदï्घाटन किया। सभी गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए के विकास योजना की घोषणा की। इस दौरान एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, अमर सिंह हालुवास, ओमप्रकाश पोटलिया, वायस चेयरमैन सुनील भारीवास, कुलदीप मनसरवास जनप्रतिनिधि, अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Show comments