‘संस्थाओं की संस्था कहलाते थे स्व. मास्टर किशन लाल’
नारनौल के प्रसिद्ध पूजा अस्पताल के संचालक एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग चिकित्सक डॉ दिनेश शर्मा के पिता प्रसिद्ध समाजसेवी एवं विख्यात शिक्षाविद मास्टर किशनलाल शर्मा का आकस्मिक निधन गत 7 अगस्त को हो गया, वे 92 वर्ष के थे। उन्होंने 36 वर्ष तक शिक्षण कार्य किया। वे अध्यापक संघ के पदाधिकारी रहे और 1973 की शिक्षक हड़ताल में भाग लिया और शिक्षकों के अधिकारों के लिए एक माह जेल में भी रहे। उनसे शिक्षा ग्रहण करने वाले बहुत से छात्र-छात्रा देश-विदेश में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं। शर्मा अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल से 40 वर्षों से जुड़े हुए थे और पिछले 10 वर्षों से गौड़ सभा के उप- प्रधान पद पर कार्य कर रहे थे। वे नर नारायण सेवा समिति नारनौल, वरिष्ठ नागरिक संगठन व हरियाणा विज्ञान मंच के आजीवन सदस्य थे। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोग्राम में पूरा सहयोग देते थे। उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों प्रमुख जनो में नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा,नारनौल नगर चेयरमैन कमलेश सैनी, प्रसिद्ध समाजसेवी लालचंद जोशी, पूर्व मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव, पूर्व राजस्व मंत्री कैलाश चंद शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, पूर्व न्यायाधीश राकेश यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह चहल, प्रदीप यादव, सूरज बोहरा, अशोक बोहरा, सिख सभा प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ,नारनौल गौड़ सभा के प्रधान राकेश महता एडवोकेट, सचिव कृष्ण शर्मा ठेकेदार ,पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता राव होशियार सिंह, हरियाणा खनिज निगम के पूर्व चेयरमैन चौधरी सत्यपाल दहिया, छोटे लाल गहली, चंद्रप्रकाश, विनोद भील, राकेश मास्टर राता कला, डॉ एस एस यादव, सचिव आईं.एम.ए., , सेवानिवृत्त प्राचार्य निहाल सिंह यादव ,देवेन्द्र शर्मा, सरपंच रमेश कुमार ,पंच अनिल शर्मा,आई एम ए नारनाौल के पदाधिकारी एवं सदस्य, रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे।