सेना में सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान काे दी अंतिम विदाई
अटेली कस्बे से राजस्थान के सटे गांव विजय नगर निवासी 43 वर्षीय सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी में ड्यूटी के दौरान निधन होने पर सैनिक सम्मान के साथ मंगलवार को पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जवान का पार्थिव शव सोमवार रात पहुंचा था।
गोकलपुर रेस्ट एरिया से पैतृक गांव तक 7 किलोमीटर लंबी श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई। एएससी के जनरल मुकेश चड्ढा व कोटपूतली-बहरोड़ के एसपी देवेंद्र बिश्नोई समेत सेना के शीर्ष अधिकारी व राजस्थान व हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जवान काे सेना की टुकड़ी ने सलामी दी। अटेेली में रहने वाले जवान के चाचा मनोज सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में ड्यूटी के दौरान 7 सितंबर को डयूटी के दौरान निधन हो गया। इस मौके पर एसडीएम महेंद्र सिंह यादव, कोटपूतली-बहरोड़ के जिला सैनिक बोर्ड से विंग कमांडर गिरी देव यादव, डीएसपी सचिन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डा. जितेंद्र पाल, हिमांशु गोयल, चेयरमैन बलवान शर्मा, मोहित यादव, जिला पार्षद झाबर सिंह, गांव के सरपंच सुभाष कमांडों, प्रधान डा. गुलाब सिंह सैदपुर मौजूद रहे।