स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक क्लिनिक पर की गई छापेमारी का गुस्सा क्लिनिक संचालक ने मकान मालिक पर उतार दिया। उसने घर में घुसकर मारपीट की बल्कि महिला के साथ अश्लील हरकत भी की। इस पर महिला ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत दी और केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में एक क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की थी। वहां टीम को अवैध रूप से एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान नानी सरकार नामक व्यक्ति मौके से काली पॉलीथीन लेकर भाग गया था। इस पर टीम ने क्लिनिक में छापेमारी कर एमटीपी किट बरामद करने के साथ ही गर्भपात से जुड़े कुछ उपकरण भी बरामद कर क्लिनिक को सील कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस रेड के कुछ देर बाद नानी सरकार वापस क्लीनिक की तरफ आया और मकान मालिक से झगड़ा करने लगा। नानी सरकार ने इस रेड के पीछे मकान मालिक को ही शिकायत देने का कारण मानने लगा। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में नानी सरकार ने मकान मालिक से घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि यहां उसने महिला के साथ अश्लील हरकत भी की। जब लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में अब आरोपी नानी सरकार पर स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने के अलावा महिला की शिकायत पर मारपीट कर अश्लील हरकत करने के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।